भारतीय जैन संघटना विजयनगर द्वारा किंजल लोढ़ा के जन्म दिन के अवसर पर सेवा सप्ताह मनाया गया
विजयनगर 17 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भामाशाह ताराचंद & रेखा लोढ़ा द्वारा अपनी सुपुत्री किंजल के 25 वें जन्मदिन के उपलक्ष पर भारतीय जैन संघटना विजयनगर के माध्यम से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में एक अलमारी, छ : जाझम तथा जरूरतमंद बालिकाओं को गरम वस्त्र भेंट किए गए है तथा इसी क्रम में लोढ़ा के पैतृक ग्राम धनोप में दिनांक 13.12.2025 को राजकीय विद्यालय में 300 बच्चों को गरम वस्त्र व एक अलमारी प्रदान की गई साथ ही सभी विद्यार्थियों का सुश्री किंजल के जन्म दिवस के अवसर पर स्नेहभोज का आयोजन स्कूल प्रांगण पर किया गया।
इसी क्रम में आदर्श विद्या मंदिर विजयनगर में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 75 इंच का स्मार्टबोर्ड तथा एक एलईडी भारतीय जैन संघटना के माध्यम से भेंट किया गया साथ ही ग्रामीण इलाको के राजकीय विद्यालयों में ज़रूरत मन्द छात्रों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए । भारतीय जैन संघटन के अध्यक्ष सम्पत लाल काठेड ने बताया कि बीजीएस द्वारा पिछले चार वर्षों लगातार सर्दी के मौसम में विभिन्न राजकीय विद्यालयो में पाठ्य सामग्री एवम् गर्म वस्र वितरित किए जा रहे है ।
इसी क्रम में वर्ष 2025 में सर्दी के मौसम में अब तक 1000 जर्सियों के अलावा छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरण का कार्य चल रहा है एवम् शिखरानी तथा ऊँखलिया ग्राम के राजकीय विद्यालयों में तीन साउंड सिस्टम भी भामाशाहों के सहयोग से भेंट किए गए है । भारतीय जैन संघटना विजयनगर द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टॉफ द्वारा संघटना एवं भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।उक्त कार्यक्रमो में संघटना के अध्यक्ष के साथ मंत्री नौरत मल भंडारी, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र भंसाली, सह सचिव अरिहंत बंब, संभागीय अध्यक्ष अभय कुमार साँखला, कोषाध्यक्ष भाग चंद नाबेडा, राज्य स्तरीय अल्प संख्यक प्रभारी दिलीप कुमार तलेसरा, भँवर लाल नाबेडा, कुशल पोखरणा, महावीर गोधा, महेन्द्र कुमार गोधा, पूर्व मंत्री अशोक नाबेडा, पवन कुमार गोधा सहित समस्त सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की है।