उपखंड अधिकारी मसूदा दीप शिखा ने आज राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत नंदवाड़ा का किया निरीक्षण
बिजयनगर 17 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) उपखंड अधिकारी मसूदा दीपशिखा द्वारा आज राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित गिरदावर सर्किल पर ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत नंदवाड़ा का निरीक्षण किया इस दौरान उपखंड अधिकारी दीपशिखा ने राज्य सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनकल्याण और सुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपखंड की ग्राम पंचायत में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर में आज ग्राम पंचायत नंदवाड़ा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी ने शिविर के बारे में ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके इस हेतु हर ग्रामीण तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो इस हेतु कैंप में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को पहुंचना और उनका सीधा लाभ दिलाना इन कैंपों का प्राथमिक उद्देश्य है ।उपखंड अधिकारी ने कैंप में उपस्थित सभी विभागों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया एवं वहां पर उपस्थित कार्मिकों को अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देश प्रदान किया साथ ही उपखंड अधिकारी दीपशिखा ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फॉर्म नंबर 6 और फॉर्म नंबर 8 भरने हेतु भी जानकारी प्रदान की एवं हाल ही में जारी किए गए।
मतदाता सूचियां के ड्राफ्ट की जानकारी प्रदान की तथा मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए की इस दौरान प्राप्त आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें इस दौरान विकास अधिकारी संदेश पाराशर , तहसीलदार मसूदा रामकिशोर एवं अन्य एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण, कार्मिक भी उपस्थित रहे।
