सामाजिक अंकेक्षण टीम ने पंचायत कार्यों का किया भौतिक सत्यापन
कुशायता,16 दिसम्बर केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) सामाजिक लेखा, परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी, जयपुर द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार ग्राम पंचायत भाडावास में सामाजिक अंकेक्षण कार्य की विधिवत शुरुआत की गई। गुरुवार से शुरू हुए इस अंकेक्षण के तहत पंचायत में संचालित विकास कार्यों की गहन जांच की जा रही है।बीआरपी अभिषेक गुनरात के नेतृत्व में सामाजिक अंकेक्षण टीम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम छह माह में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों की पत्रावली की जांच के साथ-साथ स्थलीय भौतिक सत्यापन किया।मंगलवार को टीम ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अभिलेखों का अवलोकन करने के पश्चात ग्राम भाडावास एवं राजपुरा में संबंधित विकास कार्यों का मौके पर जाकर सत्यापन किया।
इस दौरान ग्रामीणों से व्यक्तिगत संपर्क कर जॉबकार्ड का भी सत्यापन किया गया।सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा जांच उपरांत आगामी 18 दिसंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अंकेक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत की जाएगी। ग्राम सभा की कार्यवाही एवं विवरण पंचायत निर्णय एप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा।अंकेक्षण कार्य में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति अभिषेक के साथ ग्राम संसाधन व्यक्ति दुर्गा देवी मीणा, प्रभु लाल बलाई सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सामाजिक अंकेक्षण टीम को अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जा रहा है।