राज्य सरकार के कार्यकाल की द्वितीय वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में सावर पंचायत समिति कार्यालय में श्रमदान एवं साफ सफाई कार्य किया
सावर 16 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राजस्थान सरकार के कार्यकाल की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय में श्रमदान एवं साफ सफाई कार्य किया गया ।
सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रातः 10 से 11:00 बजे तक स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थित सभी कार्मिकों ने कार्यालय परिसर में साफ सफाई एवं श्रमदान कार्य किया ।
कार्यालय में आयोजित स्वच्छता कार्य में अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बैरवा, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण बैरवा, लोकेश पारीक, प्रियंक दाधीच, रितिका पाराशर, मोहित बंसल ,सूर्य प्रकाश जांगिड़, राजकुमार राव, रघु शर्मा ,संजय मीणा, दयाराम मीणा, लाड देवी, कुलदीप मीणा सहित कई कार्मिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी कार्मिकों को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंक दाधीच ने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ह।