बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी अजमेर ने स्वरोजगार हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया आयोजन
सावर 16 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) अजमेर द्वारा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय क्षेत्र के गांव सोकिया का खेड़ा में मंगलवार को एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्देश्य राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आजीविका को सुदृढ़ करना रहा।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी के वरिष्ठ अनुदेशक रामराज धाकड़ ने महिलाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास एवं उद्यमिता से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।शिविर के दौरान होम मेड अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार की कौशल पंजी योजना अंतर्गत 35 महिलाओं के आवेदन प्राप्त किए गए। महिलाओं को बताया गया कि प्रशिक्षण के माध्यम से वे आत्मनिर्भर बनकर अपनी आजीविका को बेहतर ढंग से संचालित कर सकती हैं।
कार्यक्रम में राजीविका मेहरूकला क्लस्टर की ई.सी. सदस्य कमलेश कंवर दरोगा (निवासी सोकिया का खेड़ा), समाजसेवी हेमराज सिंह तथा आरसेटी से प्रशिक्षित बबलू कुमार का विशेष सहयोग रहा।शिविर में महिलाओं को आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षणों जैसे मोबाइल रिपेयरिंग एवं सर्विस, घरेलू विद्युत उपकरण, महिला दर्जी, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, सीसीटीवी कैमरा, सहित लगभग 64 प्रकार के प्रशिक्षणों की जानकारी दी गई और उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।