राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बिसुदनी के नए भवन का निर्माण शुरू
कुशायता 15 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले गाँव बिसुदनी में लंबे समय से जर्जर और असुरक्षित भवन में संचालित हो रहे राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय केन्द्र बिसुदनी को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। बिसुदनी गोरधा कीडवा का झोपडा उमेदपुरा सोकिया का खैडा मैन रोड पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय केन्द्र बिसुदनी के पास अब आयुर्वेद चिकित्सालय की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को ठेकेदार द्वारा बिसुदनी गाँव में पहुंचकर बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना के साथ निर्माण कार्य की जोरदार शुरुआत की गई। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य के लिए 30 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

गौरतलब है कि वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सालय पुरानी और जर्जर बिल्डिंग में गाँव के अंदर संचालित हो रहा था, जहाँ कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई थी। बारिश के मौसम में भवन की छत से पानी टपकने के कारण महत्वपूर्ण सरकारी रिकॉर्ड भी भीग चुका है, वहीं बरामदे की पट्टियाँ टूटी हुई हैं। कर्मचारियों और मरीजों को बैठने तक में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दौरान हालात और भी भयावह हो जाते थे, जिससे किसी भी समय जनहानि की आशंका बनी रहती थी। इस गंभीर स्थिति के बावजूद लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
नई बिल्डिंग के निर्माण की शुरुआत पर ग्राम पंचायत कुशायता के समस्त ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, भाजपा देहात जिला संयोजक रायचंद बागड़ी, भाजपा नेता एवं ग्राम पंचायत टाकांवास मुख्यालय के प्रशासक रोबिन बना का आभार व्यक्त किया है।
ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि नई बिल्डिंग के निर्माण से आयुर्वेद चिकित्सालय को सुरक्षित और सुव्यवस्थित भवन मिलेगा तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकेगा।
–