जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण अजमेर/ब्यावर द्वारा चलाया अभियान
- औषधि नियंत्रक अधिकारी मोनिका जागृत द्वारा अभियान के तहत ब्यावर शहर के मेडिकल स्टोरो पर दी जानकारी
ब्यावर 15 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्यावर मे 15 दिसंबर 2025 सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण अजमेर/ब्यावर द्वारा लपको से सावधानी को लेकर एवं मानस नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन 1933 नंबर के जरिए ड्रग्स संबंधी जानकारी एनसीबी को देने के बारे में औषधि नियंत्रक अधिकारी मोनिका जागृत द्वारा ब्यावर शहर के मेडिकल स्टोरो पर जागरूकता अभियान चलाकर बैनर चस्पा किए ।
क्या है लपको इसकी जानकारी इस अनुसार
प्रिय ग्राहक किसी भी डॉक्टर या मेडिकल स्टोर पर ले जाने हेतु कोई भी व्यक्ति द्वारा आपको जानबूझकर प्रलोभन देकर बुलाये जाने पर ना जाये स्वेच्छा से जहाँ से भी आपको दवाईयों लेनी हो वो वहाँ सीधे ही जाये अन्यथा लपका करने वाले पर तथा उनसे मिले हुयें मेडिकल स्टोर पर कठोर कार्यवाही की जायेगी*क्या आपके पास ड्रग्स संबंधी कोई महत्वपूर्ण सूचना है।
क्या आपके पास ड्रग्स संबंधी कोई महत्वपूर्ण सूचना है तुरंत 1933 पर कॉल कर मानस नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन के जरिए ड्रग्स संबंधी जानकारी एनसीबी को दें।आपकी पहचान और दी गई सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।