20 December 2025

बाड़ी में भव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन

0
IMG-20251215-WA0012

विजयनगर 15 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संपूर्ण भारतवर्ष में निकाली जा रही ज्योति कलश रथ यात्रा का आगमन बाड़ी ग्राम में हुआ। यह रथ यात्रा युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा हिमालय में प्रज्वलित दिव्य ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने तथा माता भगवती देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर जिला ब्यावर से आए वेद प्रकाश जी पारीक एवं विषय नगर गायत्री पीठ से रामगोपाल जोशी सहित अनेक गायत्री परिजन उपस्थित रहे। रथ यात्रा में देश के 24 तीर्थों का पावन जल एवं रज सम्मिलित है, जो आध्यात्मिक चेतना का संदेश जन-जन तक पहुँचा रहा है।दिनांक 14 दिसंबर को सायं 5:00 बजे बाड़ी ग्राम में रथ यात्रा का आगमन हुआ, जहाँ ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत, आरती एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धा प्रकट की गई।

15 दिसंबर 2025, सोमवार को प्रातःकाल मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page