स्वच्छता का जनसैलाब दो घंटे चला श्रमदान कुड गेट बावड़ी परिसर चमका
सावर 14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आयोजित श्रमदान एवं स्वच्छता का उपखंड स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय कुंड गेट बावड़ी परिसर में आयोजित किया गया ! प्रातः 9:00 बजे से सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष ,आमजन तथा स्वच्छता प्रहरी के रूप में सफाई कर्मी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ! लगातार 2 घंटे तक श्रमदान कर संपूर्ण परिसर को स्वच्छ बनाया गया ! कार्यक्रम में स्थानीय नगर पालिका प्रशासन, उपखंड प्रशासन एवं पंचायत समिति कार्मिकों का विशेष सहयोग रहा ।
विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सावर पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतो में भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ! इसके अंतर्गत स्वच्छता शपथ, श्रमदान, सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई, प्लास्टिक मुक्त प्रतिबंधित क्षेत्र, जन जागरण अभियान, स्वच्छता रैली आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ! श्रमदान कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जन समूह को अंत में ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रियंक दाधीच ने स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा हर समय स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया !
