श्री अग्रसेन महिला मंडल के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
विजयनगर 14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्री अग्रसेन महिला मंडल के तत्वावधान में स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश जी तायल एवं स्वर्गीय श्री दीनदयाल जी तायल की पुण्य स्मृति में रविवार, 14 दिसंबर को दिगंबर भवन, पुराना टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया।इस रक्तदान शिविर में श्री अग्रसेन महिला मंडल, श्री नवयुवक मंडल एवं श्री अग्रसेन मंडल विजयनगर के सदस्यों ने अत्यंत उत्साह व सामाजिक भावना के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय बिंदल ने कहा कि “रक्तदान महादान है, जो मानवता की सेवा का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है।”महिला मंडल अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने शिविर में महिला सदस्यों की सक्रिय एवं सराहनीय उपस्थिति की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं श्री अग्रसेन मंडल के संगठन एवं सूचना मंत्री अशोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में राम स्नेही ब्लड बैंक, भीलवाड़ा द्वारा रक्त संग्रह किया गया।शिविर के दौरान कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया, जो समाज की सेवा भावना और जागरूकता का प्रतीक है।अंत में महिला मंडल अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने रक्तदाताओं, आयोजक सदस्यों, सहयोगी संस्थाओं एवं समाज के सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही ऐसे सेवा कार्य सफल हो पाते हैं।