हिंगलाज माता मंदिर में परंपरागत से पाटोत्सव का शुभारंभ
अराई 14 दिसम्बर केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) मां हिंगलाज मातेश्वरी गेहलपुर में 11 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले पाटोत्सव 2026 का परंपरागत विधि विधान के साथ भूमि पूजन धर्म ध्वजा के साथ की गई। इस पुण्य अवसर पर इस आसन पीर योगीराज शंभू नाथ रावल महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार एवं पूजा अर्चना का आयोजन किया गया ।
धार्मिक अनुष्ठान को आचार्य कमल किशोर शास्त्री ने संपन्न करवाया कार्यक्रम में संत समुदाय की गरिमा में उपस्थिति रही जिसमें संत किशोर नाथ ,सोमवार नाथ, चंडीनाथ, विकास नाथ सहित अनेक साधु संत शामिल हुए वही गुदंली के रामधुनी मंडल द्वारा सु मधुर भजन कई प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय में हो गया और श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया पाटोत्सव को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है ।
आसन पीर शंभू नाथ रावल महाराज ने बताया कि पाटोत्सव कार्यक्रम के लिए चढ़ावा बोलियां की शुरुआत कर दी गई है जिसकी अंतिम बोली 25 दिसंबर को लगाई जाएगी पाटोत्सव को भव्य बनाने की तैयारीयां चल रही आयस पीर शंभू नाथ रावल ने बताया कि पाटोत्सव उत्सव के दौरान भजन कीर्तन हवन सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे कार्यक्रम में सिरोंज ग्राम प्रशासक रामलाल भी का, नरेंद्र सिंह राजावत ,इंद्रजीत उबाना ,विश्वनाथ योगी, गणेश नाथ ,महादेव नाथ जोगी नाडा सहित गेहलपुर भामोलाव, गुदली, जुगलीपुरा भावसा के ग्रामीणों ने भाग लिया