सरकार के सेवा, सुशासन और विकास को समर्पित 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता रैली एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन
विजयनगर 14 दिसम्बर ( केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास को समर्पित 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता दिवस के अवसर पर आज स्वच्छता रैली एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बिजयनगर संवाददाता तरनदीप सिंह इस अवसर पर मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत, मसूदा मंडल अध्यक्ष श्री विजयसिंह जी रावत, बीडीओ, तहसीलदार, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सहित भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया तथा स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर मसूदा के निर्माण का संकल्प लिया गया।स्वच्छता ही सेवा है—इसी भावना के साथ सभी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।