सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कुशायता में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
सावर /कुशायता 14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के फलस्वरुप 14 दिसंबर रविवार को संपूर्ण प्रदेश में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई ! इसी क्रम में सावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय गोरधा पिपलाज चितिवास आमली आलोली सदारा गुलगांव सदारी सहित आसपास के सभी पंचायतो में भी विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया है|

ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिह चोधरी ने बताया कि इस अवसर पर सावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय गोरधा पिपलाज चितिवास आमली सदारा गुलगांव सदारी नापाखेडा बाढ का झोपडा घटियाली सहित आसपास सभी ग्राम पंचायतो में विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान, मंदिरों के आसपास साफ सफाई, सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई एवं क्रियाशीलता, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ का आयोजन ,स्वच्छता कार्य के पश्चात रंगोली निर्माण , सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र हेतु जन जागरण अभियान, श्रमदान सहित विविध गतिविधियां आयोजित की गई ! ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के प्रशासक रसाल देवी खारोल ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिह चोधरी कनिष्ठ सहायक इन्दरा कुमावत शिवराज खारोल ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के प्रसाशक पपिता देवी मीणा ग्राम विकास अधिकारी किशन माली कनिष्ठ सहायक दवेन्द वर्मा वार्ड पंच सुरेश बलाई रवि वैष्णव ओम प्रकाश मीणा सोहन मीणा आदि मोजूद थे|