श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल अवार्ड 2025″ से सम्मानित हुए सैनिक कवि गणपत लाल उदय
अराई 14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) सैनिक कवि के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले गणपत लाल उदय अरांई अजमेर राजस्थान को देश सेवा, साहित्यिक सेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति निरन्तर समर्पण के लिए प्रतिष्ठित “श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल अवार्ड- 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान संगम अकादमी पब्लिकेशन कोटा (राजस्थान) द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को ऑनलाइन प्रदान किया गया है।
राष्ट्र और मानव समाज के प्रति समर्पण
इस सम्मान-पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि गणपत लाल उदय ने राष्ट्र और मानव समाज के प्रति समर्पण और मानवीय कार्यो के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का अनुकरणीय कार्य किया है। सैनिक कवि उदय काफी लंबे समय से राष्ट्र की सेवा और साहित्य सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। जो निर्भीक, तथ्यात्मक एवं जनहित से जुड़े काव्य लेखन के लिए विशेष पहचान रखते है। इसके साथ ही ये केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। जो अनेक संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत हो चुके है।
संगम अकादमी पब्लिकेशन द्वारा किया गया सम्मान
संगम अकादमी पब्लिकेशन, कोटा राजस्थान की एक ISO 9001:2015 प्रमाणित संस्था है, जो शिक्षा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। संस्था द्वारा समय-समय पर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षाविदों, पत्रकारों, लेखकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता है, ताकि सकारात्मक कार्यो को प्रोत्साहन मिल सके।
परिवार में खुशी की लहर
यह सम्मान संस्था के निदेशक ओम प्रकाश लववंशी द्वारा प्रदान किया गया जिसको गौरव पल बताते हुए बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह सम्मान पाकर उदय के परिवार और रिश्तेदारों में ख़ुशी की लहर है
