वाटरशेड महोत्सव का हुआ आयोजन।
अराई 14 दिसम्बर( केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) ग्राम पंचायत दादिया में शनिवार को सरपंच श्री मति सुबिता कंवर की अध्यक्षता में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे प्रातः छात्राओं एवं महिलाओं की कलश यात्रा एवं जागरूकता रैली,रंगोली ,ग्राम पंचायत दादिया में जल ग्रहण विभाग द्वारा कराए गए कार्यो का लोकार्पण एवं कराए जाने वाले कार्यो का भूमि पूजन किया गया ।
अधिशासी अभियंता संजय जैन ने जल ग्रहण विभाग द्वारा मनाए जा रहे वाटरशेड महोत्सव एवं विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी ।सहायक अभियंता श्री मति अंकिता मंगल ने कराए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम में सभी को जल एवं मिट्टी बचाने की शपथ दिलाई गई एवं महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । कला जत्था द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा जल एवं मिट्टी बचाने का संदेश दिया गया कार्यक्रम के दौरान सत्यनारायण चौधरी, नन्दकिशोर शर्मा, कैलाश जाट प्रदीप चौधरी समिति जल ग्रहण टीम के सदस्य उपस्थित रहे।