नव वर्ष में राम रामायण मंडल के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ
बिजयनगर 14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) ब्यावर स्थानीय श्री राम रामायण मंडल के सानिध्य में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि इस को लेकर रविवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर में मंडल की बैठक अध्यक्ष राजकुमार आत्रेय की अध्यक्षता में आयोजित हुईं जिस में 11 और 12 जनवरी को राधा कुंज गार्डन में करने का निर्णय हुआ। तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
इस उपलक्ष्य में 24 दिसंबर को गणेश भगवान को निमंत्रित करने का निर्णय हुआ। 36 घंटे के पाठ में पाली, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, फुलेरा, अजमेर, बांदी कुई की मंडलिया भी भाग लैंगिम बैठक में राज कुमार आत्रेय, गुलाब चंद सैनी, राम गोपाल वैष्णव, सुंदर खींची, जी आर जलवाणियां, गोपाल पडियार, मदन मोहन जोशी, सुशील भाटी, अमरचंद कुमावत, के एम जोशी, नरेंद्र सैनी, अनिल धाकड़ मौजूद रहे।
