14 December 2025

सरवाड़ क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में पेयजलापूर्ति पांच छः दिनों में कुछ बस्तीयों नौ दिन से नहीं हो रही जलापूर्ति

0
Screenshot_2025-12-13-16-07-36-28_7352322957d4404136654ef4adb64504

सरवाड़ 13 दिसम्बर( केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनदेखी और उदासीनता से गांवों में पेयजलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गई ग्राम गोयला के वाशिंदों का कहना है कि पहले पेयजलापूर्ति 24 घंटे में होती थी फिर 48 घंटे में होने लगी उसके बाद 72 घंटे में फिर 96 घंटे में और अब 120 घंटे में भी नहीं हो रही है और यदि हो जाती है तो ग्रामीणों का शोभाग्य है वहीं दूसरी और सड़क के पास न्यू बस्ती बस स्टैंड रेबारी ढाणी में तो नौ दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है ।

ग्रामीणों रामपाल रेगर, मनीष शर्मा, रामस्वरूप रेगर, विष्णु रेगर, सत्यनारायण रेगर ,महावीर बैरवा, श्रवण गुर्जर, पुखराज जैन, चंद्र प्रकाश जैन,औम प्रकाश रेगर, दिलखुश प्रजापति, पप्पू प्रजापत, अमन प्रजापति, केशव सिंह राठौड़ का एक स्वर में कहना है कि पहले तो यही सोचते थे कि बिसलपुर बांध में पानी कम था लेकिन इस बार तो यह समस्या भी नहीं है और सोचते थे कि इस बार जलापूर्ति की कमी नहीं होगी लेकिन हुआ उल्टा जहां राहत की उम्मीद थी वहां भंयकर समस्या हो गई।

ग्रामीणों ने रोषपूर्वक बताया कि इस गंभीर पेयजल समस्या के कारण दूर-दूर हैंडपंपों से पानी लाना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि सहायक अभियंता सरवाड़ से सम्पर्क करने की कोशिश करते तो जवाब नहीं देते हैं जिसकी 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई ” वहीं दूसरी समस्या यह है कि पेयजल सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है ” कर्मचारी द्वारा कभी तीन चार बजे कभी नौ बजे कभी ग्यारह बारह बजे कोई निश्चित समय और न कभी निश्चित मौहल्ले का समय निर्धारित है ग्रामीणों को पता ही नहीं चलता है कि पेयजलापूर्ति आज होगी या नहीं नल कब आएगा कोई पता नहीं चल पाता है ग्रामीणों का कहना है कि जलापूर्ति व्यवस्था को शीघ्र सुधार कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जावे और कर्मचारी को पाबंद करवाया जावे कि समय अंतराल हर मौहल्ले का सुनिश्चित करें सहायक अभियंता सरवाड़ से सम्पर्क करना चाहा लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page