प्राकृतिक खेती मिशन के तहत किसानों को जागरूक किया जा रहा है
सरवाड़ 11 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़ ) सरवाड़ क्षेत्र के ग्राम गोयला में कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती मिशन के तहत सहायक कृषि अधिकारी अनिता सैनी एवं कृषि सखी संतरा प्रजापत किसानों को जागरूक करने के लिए कृषकों एवं महिला कृषकों को घरों घरों में जाकर प्राकृतिक खेती की महत्ता बताई और प्राकृतिक खेती की जानकारी दी गई किसानों को जीवामृत बीजा मृत बनाने की विधि बताई अनिता सैनी एवं कृषि सखी संतरा प्रजापत ने कृषकों को उर्वरक रसायनिक खाद रसायनिक दवाओं का उपयोग नहीं करने की बात कही अधिक रसायनिक का प्रयोग करने से भूमि की उपजाऊ क्षमता भी कम हो रही है और स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है ।