गोरधा द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया
कुशायता 11 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के मीणा मोहल्ला स्थित सार्वजनिक फतवारी के पास आंगनबाड़ी केंद्र गोरधा द्वितीय पर गुरुवार को गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा की एएनएम लीला मीणा ने बताया कि केंद्र पर 5 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 0 से 1 वर्ष के 2 बच्चों तथा 0 से 5 वर्ष के 2 बच्चों को भी टीके लगाए गए। टीकाकरण के दौरान महिलाओं को मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी भी विस्तृत रूप से प्रदान की गई।कार्यक्रम के दौरान एएनएम लीला मीणा के साथ आंगनबाड़ी केंद्र गोरधा द्वितीय की आशा सहयोगिनी राम राशि वैष्णव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
