पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत गोयला पर नरेगा कार्य शुरू करवाने के लिए धरना प्रदर्शन
सरवाड़ 10 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओमप्रकाश सिंह राठौड़) पंचायत समिति सरवाड़ के अधीन ग्राम पंचायत गोयला मुख्यालय पर ग्रामीणों ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम पंचायत गोयला में कच्चे नरेगा का शुरू करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है कि इस साल अतिवृष्टि से खरीफ फसल बिल्कुल चौपट हो गई थी तीन तीन बार फसल बुवाई की गई लेकिन फिर भी चौपट हो गई जिसमें ग्रामीणों को भारी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा।
रबी फसल के लिए भी बहुत भारी आर्थिक समस्या से जूझते हुए बुवाई की अब कोई कार्य नहीं होने से ग्रामीण बेरोजगार बैठे हैं एक एक रुपए की समस्या हो रही है लेकिन पंचायत गोयला द्वारा कच्चे नरेगा कार्य शुरू नहीं करवाए जा रहे हैं इसलिए आज ग्रामीणों और ग्रामीण महिलाओं ने विकास अधिकारी पंचायत समिति के नाम ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और लिखा कि यदि 15 दिन में कच्चे नरेगा कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों को पंचायत समिति सरवाड़ मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा

ग्राम विकास अधिकारी सरिता चौधरी नहीं होने से नरेगा सहायक शिवराज रेगर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान औम सिंह राठौड़ घासी राम छोटूराम सुरेश सिंह मनीष शर्मा हरदयाल रेगर सुरेंद्र जांगिड़ पोखर कुम्हार छीतर दरोगा नोरत पिरु गोपी भील मोडू कैलाश रावणा राजपूत रामपाल रावणा राजपूत औम प्रकाश पारीक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ग्रामीणों और ग्रामीण महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया ।