13 December 2025

एम एल डी महाविद्यालय केकड़ी में ’’समाजपयोगी उत्पादन एवं समाज सेवा शिविर’’ में तृतीय दिवस का आयोजन

0
IMG-20251210-WA0017

केकड़ी 10 दिसम्बर( केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) बुधवार को श्री मिश्रीलाल दुबे शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी में 6 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत तृतीय दिवस के कार्यक्रमो का शुभारंभ संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे डॉ अविनाश दुबे अनिरुद्ध दुबे संस्था के प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा एवं आचार्य ब्रह्रमानंद शर्मा ने किया आज संगीत गान एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रथम सत्र में संगीत एकल गान मे सावित्रीबाई सदन व गार्गी सदन ने संयुक्त रूप से प्रथम आनंदीबाई सदन ने द्वितीय एवं अहिल्याबाई सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया युगल गान में रानी लक्ष्मीबाई ने प्रथम स्थान शिव शक्ति सदन ने द्वितीय स्थान एवं लता मंगेशकर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सामूहिक गान में मदर टेरेसा ने प्रथम आनंदीबाई सदन ने द्वितीय एवं प्रियदर्शनी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय सत्र में ओप्रेशन सिन्दूर नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ऑपरेशन सिंदूर वास्तव में एक शानदार नाम है। सिंदूर वह निशानी है जो हिंदू परंपरा में विवाहित महिलाओं के माथे पर लगाया जाता है। पहलगाम हमले में आतंकियों ने विवाहित महिलाओं के पति की हत्या की, जिससे उनका सिंदूर उजड़ गया। इसलिए यह ऑपरेशन ‘सिंदूर का बदला खून’ की तरह है।”जिसमें सावित्रीबाई फुले सदन में प्रथम आनंदीबाई सदन ने द्वितीय एवं लता मंगेशकर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय बीएड फर्स्ट ईयर की छात्राध्यापिका संजू कुमावत ने वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन प्रियदर्शनी सदन से मीनाक्षी कीर किरण चौहान व रेणुका यादव ने किया व द्वितीय सत्र का संचालन कल्पना चावला सदन से जागृति शर्मा व पूजा कुमावत ने किया। कार्यक्रम में व्याख्याता भागचन्द विजय, महावीर वर्मा, सोनू खटीक, रामप्रसाद साहू, रामलाल खटीक, विनोद कुमार लौहार, रामलाल सैनी, कमलेश शर्मा, निर्मला वैष्णव, सीमा लोहार, रजनी चैहान, रेखा कवंर, साकेत बाकलीवाल प्रिया जैन दीपक भारती दीपक शर्मा जीवराज खारोल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page