बाड़ी माता गौशाला में गौ चिकित्सा टीम ने हॉर्न कैंसर से पीड़ित गौ माता का किया सफल उपचार
बिजयनगर 09 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) बाड़ी माता गौशाला में आज गौ चिकित्सा टीम द्वारा हॉर्न कैंसर से पीड़ित एक गौ माता का उपचार किया गया। टीम ने मौके पर पहुँचकर गौ माता की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आवश्यक प्राथमिक इलाज प्रदान किया।गौशाला प्रबंधन ने बताया कि समय पर मिली चिकित्सा से गौ माता को काफी राहत मिली है।
उपचार के दौरान टीम ने विशेष चिकित्सीय उपकरणों का उपयोग कर सावधानीपूर्वक प्रक्रिया पूरी की।गौशाला संचालकों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने चिकित्सा टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और बताया कि ऐसे प्रयास गौसेवा की भावना को और मजबूत करते है
