सावर पंचायत समिति की प्रधान आशा बागडी का 11 दिसम्बर को कार्यकाल पूराएसडीम डॉ. आस्था शर्मा को मिलेगी प्रसाशक की जिम्मेदारी
सावर 09 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग शासन सचिव ओर आयुक्त डॉक्टर गोगाराम की ओर जारी किए आदेशानुसार 11 दिसम्बर को सावर पंचायत समिति की प्रधान आशा बागडी का कार्यकाल समाप्त होने पर सावर उपखंड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा सावर पंचायत समिति की नई प्रसाशक नियुक्ति होगी| सावर पंचायत समिति की प्रधान आशा बागडी का पांच वर्षीय कार्यकाल 11 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है।
कार्यकाल पूरा होने के साथसाथ उनका पद स्वत: समाप्त हो जाएगा| पंचायत समिति स्तर पर प्रधान के लिए सरपंच की तरह प्रसाशक नियुक्ति करने के लिए कोई प्रावधान नहीं है,राजस्थान पंचायती राज्य अधिनियम 1994 अधिनियम संख्या 13 की धारा 95 ओर धारा 101 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सरकार ने सावर उप खण्ड अधिकारी डां आस्था शर्मा को सावर पंचायत समिति का प्रशासक नियुक्त किया गया है,जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि डॉक्टर आस्था शर्मा आगामी पंचायत समिति चुनाव संपन्न होने तक प्रसाशक के रूप में कार्य करेगी।
इस दोरान समिति के विकास कार्य योजना ओ की निगरानी वितीय अनुमोदन ओर अन्य प्रशासनिक गतिविधियों की जिम्मेदारी उप खण्ड अधिकारी डां आस्था शर्मा के पास रहेगी|इस प्रशासनिक बदलाव के बाद सावर पंचायत समिति का समस्त कामकाज अब उप खण्ड अधिकारी डां आस्था शर्मा की निगरानी में संचालित होगा।
बता दे कि पूर्व राजस्थान कि कांग्रेस सरकार में चिकित्सा मंत्री डां रघु शर्मा के गृह नगर सावर पंचायत समिति में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित प्रधान की सीट पर भाजपा की प्रधान आशा बागडी निर्विरोध प्रधान बनी थी।सावर पंचायत समिति के किसी भी वार्ड से काग्रेस की एससी महिला की सीट नहीं जीत पाई थी,इसलिए आशा बागडी निर्विरोध प्रधान आशा बागडी बन गए हैं।
वही सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरजी लाल वर्मा ने कहा कि 11 दिसम्बर को सावर पंचायत समिति की प्रधान आशा बागडी का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार सावर पंचायत समिति होने वाले तमाम विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा के निर्देश पर जारी की जाएगी।