13 December 2025

डबल इंजन की सरकार में 32 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण,विधायक कानावत ने दी सौगात

0
IMG-20251209-WA0045

बांदनवाड़ा 09 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) भिनाय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पिछले पांच साल के काम के बजाय भजनलाल सरकार ने 2 साल में ही विकास की गंगा बहा दी । वे मंगलवार को भिनाय में बगड़ावत स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास के काम कराएँगे । भाजपा छोटे से कार्यकर्ता को भी टिकट दे देती है। भिनाय की जनता ने बम्पर वोट देकर विधानसभा भेजा उसका कर्ज में आपका मुनीम बनकर चुकाऊंगा । बांदनवाड़ा में 132 के वी जीएसएस का कार्य प्रारंभ करवाया ,कॉलेज निर्माण शुरू किया । भिनाय ,बांदनवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 बेड का स्वीकृत कराया ।

भिनाय चिकित्सालय की बिल्डिंग के टेंडर लग चुके है । कॉलेज संघर्ष समिति के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर मुकदमे विड्रॉ कराऊंगा । उन्होंने बीसलपुर के पानी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सांवरलाल जाट कार्यो को सराहा । उन्होंने कहा कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र में जेजेएम के तहत 419 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए है जिसके अंतर्गत 6 नए पम्प हाउस बनेंगे 78 टँकीया बनेगी ,119 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाएगी ।

डीएमएफटी योजना के तहत 8 करोड़ रुपए की लागत स्कूलों में कक्षा कक्ष बनेंगे । आगामी बजट में भिनाय में बालिका विद्यालय खोलने व कन्या महाविद्यालय भी खोलने का प्रयास करूंगा। बेहद प्रतीक्षित सड़क छंगोला सड़क बनकर तैयार है । सिंगावल से भिनाय होते हुए अराई तक सड़क बनेगी जिसमे 57 करोड़ रुपये खर्च होंगे।उन्होंने इस दौरान दो साल में कराए 256 कार्यो को गिनाया । उन्होंने इस दौरान कहा कि बीसलपुर बांध में चंबल का पानी भी आएगा । आने वाले समय मे पीने के पानी की कमी नही रहेगी ।

आने वाले समय मे ब्यावर केकड़ी के बीच हर एक घण्टे के बीच बस का आवागमन हो जाएगा। भिनाय व देवलिया की बसे भी बंद नही होगी । बस में बैठने वाले यात्री टिकट लेकर सफर करे तो बस बंद होने की नोबत नही आएगी । नरेगा में 200 रुपये से अधिक मजदूरी दी जाएगी । जो मेट कम रेट देता है उसे तत्काल हटाया जाएगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान सम्पतराज लोढा ने कहा की विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने दो साल के कार्यकाल में कॉलेज का निर्माण शुरू किया ,चिकित्सालय 50 बेड का घोषित कर बिल्डिंग के वित्तीय व्यवस्था कराई ।

उन्होंने भिनाय में भेड़ उन विभाग की जमीन को मर्ज कर सार्वजनिक हितार्थ करवाने की मांग की । उन्होंने इस दौरान अपने प्रधान कार्यकाल में अपने वार्ड में कराए गए विकास कार्यो को गिनाया । उन्होंने इस दौरान बालिका विधालय खोलने ,ब्यावर केकड़ी की बसो के फेरे बढाने की मांग की इसके साथ अजमेर भिनाय बस भी बढाने की मांग रखी ।भाजपा जिला महामंत्री सुभाष वर्मा ने कहा कि प्रधान व जिला प्रमुख का कार्यकाल 11 दिसम्बर को खत्म हो रहा है। अब इनके काम को भी आपको देखना है ताकि जनता को भलो हो सके है । कॉलेज संघर्ष समिति पर दर्ज मुकदमे वापस हो ,भिनाय में रीको एरिया खोला जाए । भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश लाम्बा ने कहा कि भजनलाल सरकार ने किसानों के हित में विकास की गंगा बहा रही है ।

किसान सम्मान निधि

किसानों को किसान सम्मान निधि के 3 हजार रुपये दे रही है । उन्होंने प्रधान सम्पतराज लोढा के पांच साल के कार्यकाल की सराहना की । नागोला मण्डल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर ने कहा कि विधायक कानावत ने महज दो साल में 3178 लाख के विकास कार्य करवाए जो ऐतिहासिक है । गरीब ,किसान ,कर्मचारी व व्यापारियों की सुनने वाली भाजपा सरकार ही है । भाजपा सरकार ने ही महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया । भिनाय मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि दो साल में विकास के कई नए आयाम स्थापित किए है । उन्होंने भिनाय में रीको खोलने ,पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की मांग रखी ।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

विकास अधिकारी अर्जुनसिंह शेखावत ,तहसीलदार नीलम राठौड़ ,भाजपा के युवा नेता नरेंद्र सिंह कानावत ,भाजपा जिला सह कोषाध्यक्ष संजय लोढा,नोरत माली ,भिनाय मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, नागोला मण्डल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चांदमल प्रजापत , दाऊ राम शर्मा,मांगीलाल मेवाड़ा,टीकम आचार्य ,वंशप्रदीप सिंह ,गणेश खारोल ,भाजयुमो जिला महामंत्री जयमल रहलानी ,पूर्व उप जिला प्रमुख टीकम चौधरी ,एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तुलसीराम खींचीं ,रामस्वरूप मेवाड़ा,हरिश्चंद्र सिंह ,निर्मला कंवर ,रामकंवर ,राजू रावत ,नाथू रायका,ताराचंद मेवाड़ा,प्रिंस जैन ,सुरेश जांगिड़,हीरालाल बाफेडिया,बृजमोहन कुमावत ,हेमराज गुर्जर, राधेश्याम प्रजापत ,आलोक बैरवा,अशोक जाट ,हरिराम चौधरी ,बच्छराज जाट ,गणपत ग्वाला,रामदेव गुर्जर, राजवीर गुर्जर, दुष्यंत सेन ,जीवराज जाट ,रघुनाथ गुर्जर, भवानीशंकर बैरवा,महेंद्र खटीक ,सुरेंद्र सिंह ,पर्वत सिंह ,दीपक शर्मा ,रामस्वरूप भाम्बी ,विष्णु शर्मा ,जय बहादुर सिंह ,पूरनमल रेगर ,धनराज गुर्जर, कैलाश जाट ,गुमानसिंह रावत ,शिवराज गुर्जर ,बाबूलाल गुर्जर, पीरू गुर्जर,बालूराम शर्मा, नेमीचंद शर्मा ,नारायण जोशी ,शोभा माली ,पुखराज जांगिड़ ,सूर्यदेव सिंह ,देवकरण गुर्जर, वैभव रायका,अजित जाट ,शिवचरण चौधरी, राजेन्द्र सिंह ,अमरचंद जाट ,सावित्री रावत ,गुलाबचंद शर्मा ,सीबीईओ अशोक राव ,महेंद्र जोशी ,अनुराग शर्मा,मांगीलाल गुर्जर घणा, सहायक अभियंता अरविंद सिंह शेखावत,मुकेश वैष्णव घणा, रामस्वरूप तेली ,राजेन्द्र खिंची ,मुकेश शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि ,भाजपा पदाधिकारी व भिनाय क्षेत्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

कार्यक्रम का संचालन आनंदसिंह राठौड़ ने किया,3178 लाख के कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास,क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने मंगलवार को बगड़ावत स्टेडियम में भिनाय पंचायत समिति क्षेत्र की 25 पंचायतों में पंचायतराज ,शिक्षा ,चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी ,पीएचईडी के 256 कार्यो पर 3178 लाख रुपए के विकास कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया।

किसान संघ ने जई भेंट की व 100 मीटर का साफा बंधाया.

भिनाय किसान संघ भिनाय ने लोकार्पण समारोह में विधायक कानावत को खाखला भरने में काम आने वाला कृषि ओजार जेई भेंट की व 100 मीटर केसरिया साफा बंधवाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page