19 January 2026

एसडीएम मसूदा दीपशिखा ने उपखंड स्तरीय विभागीय कार्यालयों और स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण

0
IMG-20251209-WA0027

विजयनगर 09 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) उपखंड अधिकारीमसूदा दीपशिखा ने आज उपखंड स्तरीय कार्यालयों में पीएचईडी विभाग, आईसीडीएस विभाग, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक अस्पताल, पटवार सर्कल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता और आमजन को दी जा रही सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:पीएचईडी विभाग: – पेयजल आपूर्ति की स्थिति और रखरखाव की जांच की गई। निर्देश दिए गए कि पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए।

आईसीडीएस विभाग (आंगनवाड़ी केंद्र)

बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित टीकाकरण और मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा।

आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक अस्पताल:

दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जांच की। निर्देश दिए कि ओपीडी सेवाएं बढ़ाई जाएं और मरीजों के लिए पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था सुधारी जाए।

पटवार सर्कल –

जमीन संबंधी रिकॉर्ड की जांच की और लंबित प्रकरणों के निपटारे में तेजी लाने को कहा। निर्देश दिए कि राजस्व सेवाएं पारदर्शी और समयबद्ध बनाई जाएं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)

मेडिकल स्टॉक, स्वच्छता और आपातकालीन सेवाओं का निरीक्षण किया।डॉक्टरों और स्टाफ को मरीजों के प्रति संवेदनशील रहने और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,साथ ही रामगढ़ सीएचसी में उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करने पर अनुपस्थित चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।एसडीएम ने कहा, “इस निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं में सुधार लाना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।”निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page