एसडीएम द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
बिजयनगर 09 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मसूदा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी दीपशिखा एस.डी.एम मसूदा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2026 की समीक्षा बैठक आज दिनांक 09.12.2025 को आयोजित की गई।
जिसमें सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के विधानसभा में कुल मतदाताओं, मैप मतदाताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी के संबंध में दिनांकः 06.12.2025 को प्रत्येक बूथ पर बीएलए के साथ बैठक आयोजित की तथा उन्हे एएसडी मतदाताओं की हस्त लिखित सूची भी उपलब्ध करवाई ।साथ ही एएसडी मतदाता दोहरी प्रविष्टि, मृत मतदाता, स्थानान्तरित मतदाता, अनुपस्थित मतदाता की जानकारी दी गई। तथा इन पर विचार विमर्श किया गया था इनमें से अधिक से अधिक मतदाताओं की मैपिंग हेतु बीएलओ का सहयोग करने की अपील की गई।

इस दौरान बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी विजय सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, सलीम बाबू, दौलतराम, राम, जगदेव सिंह, राकेश जीनगर इत्यादि मौजूद रहे। साथ ही चुनाव शाखा के कार्मिक सहदेव चौधरी, दुष्यंत सिंह, गंगा सिंह परिहार भी मौजूद रहे।