ग्राम पंचायत गोरधा में ‘धरती माता बचाओ’ जागरूकता बैठक सम्पन्न
कुशायता 09 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल)ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के बस स्टैंड पर मंगलवार को धरती माता बचाओ जागरूकता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य किसानों को नकली और घटिया उर्वरकों के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत करना तथा मिट्टी की सेहत को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश देना था।कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने किसानों को बताया कि फसल उत्पादन बढ़ाने के साथ–साथ मिट्टी के पोषक संतुलन को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को उर्वरकों का प्रयोग फसल की आवश्यकता के अनुसार कम से कम तथा संतुलित मात्रा में करना चाहिए।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति का मुख्य कार्य क्षेत्र में मिलने वाले नकली और निम्न गुणवत्ता वाले उर्वरकों की पहचान करना तथा इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को तुरंत उपलब्ध कराना है।
बैठक में प्रशासन द्वारा जारी दिशा–निर्देशों, समिति की जिम्मेदारियों और आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा, सोहन मीणा, भवानीराम मीणा, रमेश सेन, मोहन बलाई, जगदीश मीणा, सावरमल मीणा, हीरालाल मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रवि मीणा, मिश्रीलाल मीणा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।