क्षेत्र में सरसों की फसल लहराती, किसानों में खुशी
कुशायता 09 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कुशायता, बिसुदनी, गोरधा, कीडवा का झोपड़ा, चिकलिया, सूरजपुरा, सोकिया का खेडा सहित आसपास के सभी गांवों में मंगलवार को सरसों की फसल खेतों में पीली लहरें बिखेरती नजर आई।उचित मौसम और समय पर की गई कृषि कार्यवाही के कारण इस बार खेतों में सरसों की फसल बेहतर स्थिति में है।
गंगा राम मीणा भवानी राम मीणा ओमप्रकाश मीणा रवि वैष्णव शिवराज मीणा सांवरा मीणा सियाराम वैष्णव रमेश सेन देवकिशन गुर्जर रणजीत कुमावत छोटू लाल कुमावत मानसिह मीणा हेमराज दरोगा मेवा लाल मीणा शिवराज खारोल भागचन्द्रं मीणा सोजी नाथ योगी कालू राम खारोल किशन लाल बलाई जगदीश खारोल किसानों ने बताया कि फसल की वर्तमान अवस्था को देखते हुए इस वर्ष अच्छी उपज की उम्मीद है।
