राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दल को हरी झंड़ी दिखा कर किया रवाना
बघेरा 8 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9वीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक राष्ट्रीय कुशल विकास योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर (डेयरी वर्कर) व्यवसाय विषय पर वास्तविक ज्ञान प्रदान करने हेतु भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।भ्रमण दल को विद्यालय परिसर से प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार पंवार ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कृषि विज्ञान व्याख्याता निरंजन कुमार, शारीरिक शिक्षक मानसिंह भाटी, उप प्रधानाचार्य सत्यनारायण मीणा तथा कार्यालय सहायक लोकेश गुर्जर आदि मौजूद रहे इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को डेयरी व पशुपालन से जुड़े व्यावहारिक कार्य, ऊन प्रसंस्करण तकनीक, आधुनिक कृषि आधारित रोजगार एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को कौशल आधारित शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।