आखिर कब होगी सुनवाई राजकीय प्राथमिक पशु चिकित्सालय गोयला का रास्ता कब होगा दुरस्त
सरवाड़ 08 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ तहसील के ग्राम गोयला में स्थित राजकीय प्राथमिक पशु चिकित्सालय गोयला से ब्यावर मार्ग पर स्थित है डॉ रघु शर्मा ने पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत करवा कर नव पशु चिकित्सालय भवन निर्माण करवाया था ग्राम पंचायत गोयला ने इस हेतु जमीन आवंटित की जो पिवणीया तालाब की चादर के पास है तालाब भर जाने पर इस चादर से पानी की निकासी होती है निकासी का पानी का नाला इस पशु चिकित्सालय के प्रवेशद्वार के एक दम पास है इससे प्रवेश द्वार के सामने पानी का बहाव रहता है और वर्षा के समय तो भारी बहाव रहता है ऐसी स्थिति में पशुओं को उपचार हेतु चिकित्सालय में ले जाया नहीं सकता है।

पशुपालकों को बहते पानी से अंदर जाना पड़ता है स्टाफ को घुटनों तक के। भरे पानी से निकलना पड़ता इससे पशुपालकों में भारी रोष व्याप्त है क्योंकि तालाब की चादर हर वर्ष बारीश में चलती है और काफी समय तक चलती रहती है पशुपालकों बीरम लाल छोटूराम गुर्जर बांटी पृथ्वी बन्ना श्रवण गुर्जर सहित का कहना है कि प्रवेशद्वार के सामने इस नाले पर ग्राम पंचायत को शीघ्र पुलिया बना कर पशुपालकों को राहत दिलानी चाहिए ।
इनका कहना है
“इस पुलिया निर्माण का प्रस्ताव आम सभा में ले लिया गया “
- प्रशासक रामदेव गुर्जर
इनका कहना है
” इस कार्य को ग्राम सभा में शामिल कर लिया और टेंडर होते ही प्राथमिकता से इस पुलिया का निर्माण करवा दिया जाएगा “
- सरिता चौधरी ग्राम विकास अधिकारी गोयला
