संजय महावर बने एजीएफ के जिला संयोजक
बिजयनगर 08 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) माली सैनी समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष संजय महावर को सेवा, समर्पण एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका को देखते हुए अविनाश गहलोत फाउंडेशन (AGF) द्वारा जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।
प्रदेश सचिव रामनिवास भाटी ने महावर को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए संगठन की नीतियों व उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।संजय महावर की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर माली सैनी नवयुवक मंडल के सदस्यों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
यहराजस्थान में ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी की बड़ी नियुक्ति – https://go.shr.lc/4pT6nV9