मानव सेवा अपना घर आश्रम टीम द्वारा एक लावारिस, जरूरतमंद एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति का सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू
बिजयनगर (ब्यावर) 07 दिसम्बर केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) रविवार को मानव सेवा अपना घर आश्रम, बिजयनगर की सेवा टीम द्वारा एक लावारिस, जरूरतमंद एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ पुरुष गोपाल सिंह (आयु लगभग 38 वर्ष) का सफलतापूर्वक रेस्क्यू (उद्धार कार्य) किया गया।सूचना महात्मा गांधी हॉस्पिटल, भीलवाड़ा से प्राप्त हुई।
सूचना-दाता श्री दीपक सिंह यदुवंशी ने बताया कि यह व्यक्ति पहले से ही गोपाल सिंह नाम से आवासी चालक (ड्राइवर) था। शराब, बीड़ी आदि नशे की लत के कारण उसकी शारीरिक स्थिति गंभीर रूप से खराब हो गई थी। वह पिछले लगभग पाँच दिनों से महात्मा गांधी हॉस्पिटल में अत्यंत दयनीय अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके कपड़े फट चुके थे और सर्दी के कारण उसकी हालत और भी बिगड़ रही थी।मानवता की भावना से प्रेरित होकर आश्रम की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुँची।
सूचना-दाता श्री दीपक सिंह यदुवंशी की ही गाड़ी से रेस्क्यू कर पूरी सावधानी के साथ पहले पुलिस थाना, भीमगंज ले जाया गया, जहाँ आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूर्ण की गईं। इसके बाद रेस्क्यू प्रक्रिया पूरी करते हुए उक्त व्यक्ति को सुरक्षित रूप से आश्रम पहुँचाया गया।रेस्क्यू के बाद उक्त आवासी को मानव सेवा अपना घर आश्रम, बिजयनगर में सुरक्षित रखा गया है, जहाँ उसे भोजन, वस्त्र, चिकित्सा देखभाल और आत्मीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।आश्रम का यह मानवीय प्रयास समाज को यह संदेश देता है कि कोई भी व्यक्ति बेसहारा, लावारिस या असहाय न रहे — यही सच्ची मानव सेवा है। मानव सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है ।मानव सेवा अपना घर आश्रम, बिजयनगर (जिला ब्यावर)
