झूलेलाल शब्द लेखन पुस्तिका पदाधिकारियों को सौंपी
बिजयनगर 06 दिसंबर (केकड़ी/तरनदीप सिंह) सिन्धु संस्कार सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी के नाम शब्द लेखन की पुस्तिका लेखन के लिए बिजयनगर सिंधी पंचायत पदाधिकारियों को सौंपी गईं ।
सिन्धु संस्कार सेवा समिति के प्रमुख हरीश मानवानी एवं साथि जितेंद्र मोटवानी,कमल पहलवानी ,शेरू नेहलानी ,रमेश पमनानी नेबताया की इस झूलेलाल शब्द लेखन पुस्तिका में जय झूलेलाल का लेखन 11हजार बार कर सकेंगे रोजाना घर ,आफीस, दुकान और सफ़र में भी पन्द्रह मिनट शांत बैठकर रोजाना एक पेज जय झूलेलाल शब्द लिखकर आराध्य देव झूलेलाल भगवान की भक्ति कर सकते हैं।
इस अवसर पर सिंधी पंचायत अध्यक्ष दौलतराम मांकचन्दानी, रमेश मोटवानी, सीपी चंचलानी, पेसुमल हँसरानी, टीकम वाधवानी, रूपचंद रामनानी, सुरेश रामचंदानी, सेवकराम मगनानी टीकम हेमनानी सुरेंद्र आसवानी इत्यादि सदस्य मौजूद रहे। समिति के हरीश मानवानी ने बताया की समिति का प्रयास है की पुस्तिका भारत के हर सिंधी समाज के हर श्रद्धालु के हाथ में पहुंचे।
