अंडर 19 वर्षीय राजस्थान टीम में गोविंद का चयन
आसींद 05 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)
अंडर 19 वर्षीय राजस्थान टीम में टेन स्क्वायर SD स्पोर्ट्स एकेडमी आसींद के गोविंद का चयन हुआ है l एकेडमी के संचालक सुरेन्द्र कुमार व निर्मल सिंह शेखावत ने बताया कि 19 वर्षीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है ।
एकेडमी कोच सुशील चौधरी व मनीष शर्मा ने बताया कि गोविंद राइट हैंड मीडियम पेसर के रूप में 05 दिसम्बर से 69 वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता हिसार, हरियाणा में राजस्थान टीम की तरफ से भाग लेगा l सरस्वती विद्यालय के संचालक गोपाल माली ने बताया कि गोविंद सरस्वती विद्यालय आसींद में अध्ययनरत है l गोविंद का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर आसींद निवासी दिनेश टेलर, दिनेश शर्मा , विक्रम सिंह चुंडावत,अनिल पंवार,दिनेश साहू,हुसैन पठान,आरिफ पठान,तरुण माली, ओम प्रजापत,दीपक मेवाड़ा,हरीश गुर्जर,मुकेश गुर्जर, सीपी शर्मा ,सद्दाम पठान ने बधाई दी व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है l