सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी द्वारा राजकीय चिकित्सालय सरवाड़ का किया निरीक्षण
सरवाड़ 05 दिसम्बर केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़ ) सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी द्वारा राजकीय चिकित्सालय सरवाड़ कि निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बीपीएल निःशुल्क इलाज टीकाकरण निःशुल्क दवा वितरण जांच केंद्र परिवार कल्याण प्रसव जननी सुरक्षा योजना ओपीडी आदि योजनाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उपखण्ड अधिकारी ने वार्ड में भर्ती मरीजों से व्यवस्था का जायजा लिया ।
इस दौरान उपस्थित डॉ अंकुर शर्मा को वार्ड में साफ-सफाई बेड की चादर समय पर बदलने आदि व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गोयला आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं टांटोटी तहसील का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डॉ अंकुर शर्मा गोपाल लाल धाकड़ शिवराम मीणा औम प्रकाश रेगर मौजूद रहे ।
उपखण्ड अधिकारी द्वारा पंचायत समिति सरवाड़ सभागार में पिछड़े वर्ग से संबंधित जातियों के परिवारों का सर्वे करने बाबत फील्ड स्तर पर नियुक्त किए गए प्रगणकों को सर्वे करने संबंधी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया बीएस ओ लोकेश कुमार शास्त्री नायब तहसीलदार रमेश चंद सोनी सीडीपीओ शंकर लाल जाट पटवारी ग्राम विकास अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
