बिजयनगर में डोर स्टेप काउंसिल व मेगा विधिक चेतना शिविर आयोजित,राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु मामलों की काउंसलिंग शुरू
बिजयनगर 05 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्यावर के निर्देशानुसार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए डोर स्टेप काउंसिल एवं मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति विजयनगर के तत्वाधान में गुरुवार 04 दिसंबर 2025 को जालिया द्वितीय पंचायत के सभागार में किया गया।
शिविर में जालिया ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों से आए प्रकरणों की काउंसलिंग की गई तथा योग्य मामलों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने हेतु पक्षकारों से संवाद स्थापित किया गया।डोर स्टेप काउंसिल का अगला आयोजन 5 दिसंबर (शुक्रवार) को बरल द्वितीय के पंचायत भवन में होगा, जिसमें तालुका विजयनगर के योग्य काउंसलर भाग लेंगे। इसी दौरान बरल द्वितीय पंचायत भवन में आयोजित होने वाले मेगा कैंप में सामान्य स्वास्थ्य जांच तथा उपखंड अधिकारी मसूदा के सहयोग से प्रशासनिक सेवाएँ जैसे राशन कार्ड, जनाधार, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास आदि की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी।
अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीणों से आह्वान किया गया है कि वे पंचायत भवन पहुँचकर शिविर का लाभ उठाएँ।
