अति.जिला कलेक्टर केकड़ी श्री चन्द्रशेखर भंडारी ने केकड़ी अन्नपूर्णा रसोई एंव उप तहसील बोराड़ा का ओचक किया निरीक्षण
केकड़ी 05 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका) अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी श्री चन्द्रशेखर भंडारी ने केकड़ी अन्नपूर्णा रसोई एंव उप तहसील बोराड़ा का ओचक निरीक्षण किया ।अन्नपूर्णा रसोई निरीक्षण के दोरान भोजन कि गुणवत्ता तथा साफ-सफाई जेसे रसोईघर, बर्तन और परिसर की स्वच्छता को नियमित बनाये रखने को निर्देशित किया।

उन्होंने निरीक्षण के दोरान पाया कि परिसर में लाभार्थियों कि बैठक व्यवस्था के लिए टिन सेड जो कि पूर्व में निरक्षण के दोरान बनाने के निर्देश दिए गये थे जो आज दिनाक तक नही बन पाया इसमें नाराजगी दिखाते हुए इसे जल्दी बनाये जाने को निर्देशित किया गया तथा उप तहसील बोराड़ा में कर्मचारियों के उपस्थित पंजिका कि जांच कि तथा कार्यालय में प्राप्त सीमाज्ञान ,नामान्तरण, सरकारी भूमी पर अवैध अतिक्रमण एंव अन्य परिवादों पर त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया,साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराड़ा का भी निरीक्षण किया गया

उन्होंने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका , कक्षाओं , शैक्षणिक सामग्री और स्वच्छता सुविधाओं की भी बारीकी से जांच की। शिक्षकों से पाठ्यक्रम की विषयवार जानकारी लेते हुए बच्चो को दोहरान कार्य कराने के निर्देश दिये। विद्यालय के पुस्तकालय न्यूज पेपर के साथ-साथ मेगजिन व अन्य सामान्य ज्ञान की किताब भी उपलब्ध करानें के निर्देश दियें।
