अंडरपास के चलते आवागमन तीन माह तक आवागमन रहेगा बाधित
बांदनवाड़ा 05 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर). कस्बे के मसूदा मार्ग स्थित रेल्वे फाटक पर अंडरपास निर्माण के चलते तीन माह आवागमन बाधित रहेगा। रेल्वे अधिकारियों ने बताया कि अजमेर से चन्देरिया तक रेल्वे दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसके रेल्वे क्रॉसिंग संख्या 29 बांदनवाड़ा रेल्वे फाटक पर शुक्रवार से निर्माण कार्य किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण कार्य लगभग तीन माह तक चलते, जिसके कारण विभाग द्वारा अन्यत्र वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था कर दी है। निर्माण कार्य के कारण आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा। ग्रामीणों व वाहन चालकों से विभाग ने आमजन को सावधानी बरतते हुए वैकल्पिक मार्ग बांदनवाड़ा आरओबी सर्विस लेन से होते हुए अथवा आरयूबी 73 आर रेल्वे अंडरपास डायवर्जन मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।