जिला कलेक्टर महोदय श्री कमल राम मीणा द्वारा मसूदा उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया
बिजयनगर 05 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) जिला कलेक्टर, महोदय ने शुक्रवार को मसूदा उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं, स्वच्छता, और मरीजों को दी जा रही सेवाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:
स्वच्छता और सुविधाएं: अस्पताल की साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया। निर्देश दिए गए कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।-
मेडिकल स्टॉक दवाओं और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की जांच की गई। कमी पाए जाने पर तत्काल पूर्ति के निर्देश दिए।-
मरीजों की देखभाल:
मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और चिकित्सकों को बेहतर सेवा देने के निर्देश दिए।-
ओपीडी और आईपीडी सेवाएं:
ओपीडी और आईपीडी में मरीजों के लिए लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए कहा गया।डीएम साहब ने कहा, “हमारा उद्देश्य अस्पताल में मरीजों को बेहतर और समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करना है।मौके पर उपखंड अधिकारी मसूदा दीपशिखा एवं सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मरीजों के प्रति संवेदनशील रहें।”निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी मसूदा दीपशिखा तहसीलदार मसूदा रामकिशोर पीएमओ, अस्पताल अधीक्षक और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।