सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने किया औचक निरीक्षण
सरवाड़ 04 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने राजकीय पशु चिकित्सालय सरवाड़ एवं पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ व क्रय विक्रय सहकारी समिति सरवाड़ का निरीक्षण किया ।

पशु चिकित्सालय में कृत्रिम गर्भाधान 264 पशु उपचार 4991 टीकाकरण एच एस 1200 एफ एम डी 6450 बधिया कारण 186 किए चिकित्सालय में औषधि पर्याप्त मात्रा में पाई गई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई क्रय विक्रय सहकारी समिति में मूंग बीज 5.5 किलोग्राम चना 300 किलोग्राम सरसों 400 किलोग्राम गेहूं 100 किलोग्राम जौ 900 किलोग्राम उर्वरक 78 कट्टे पाए गए निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी गोपाल लाल धाकड़ उपस्थित रहे।