7 December 2025
IMG-20251204-WA0009

बघेरा 4 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका) राजस्थान आजीविका मिशन विकास परिषद द्वारा गुरुवार को बघेरा में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई । इसके तहत राजीविका मिशन के प्रयास सीएलएफ में जेंडर 4.0 का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया ।

प्रशिक्षण में महिलाओं को अपने प्रति हिंसा को रोकने और समानता का अधिकार दिलाने के बारे में बताया और महिलाओं पुरुष को समानता का अधिकार मिले ये बताया गया जिसमें ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक निर्मला मीणा, सीएलएफ पदाधिकारी सीमा चतुर्वेदी, ई सी मेंबर एआरफ सोभाग कुमार ने प्रशिक्षण देकर महिलाओं को जागरूक किया। प्रशिक्षण में महिला सम्मान, समानता और सुरक्षित समाज की ओर राष्ट्रीय अभियान नई चेतना 4.0 “पहल बदलाव की” शपथ हम शपथ लेते हैं कि-

1. हम हिंसा के ख़िलाफ़ हमेशा आवाज उठाएंगे और कभी मूक दर्शक बनकर नहीं रहेंगे।

2. गाँव के प्रत्येक स्थान को महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाएँगे।

3. महिलाओं की आवाज़ एवं फैसलों का सम्मान करेंगे, और उन्हें अपने फैसलों पर आगे बढ़ने में हर संभव मदद करेंगे।

4. महिलाओं की मेहनत, उनकी कमाई और आर्थिक योगदान को पूरा सम्मान और मजबूत समर्थन देंगे

5. “घर का काम सबका काम है” हम मिलकर घर के अंदर के कामों को बाँटेंगे, और लड़कों को भी घर का काम सीखने और करने के लिए प्रेरित करेंगे।

6. हम सब मिलकर ऐसा सुरक्षित समाज बनाएँगे जहाँ सभी लड़कियाँ, लड़के, महिलाएँ और पुरुष समता, समानता और सम्मान के साथ आगे बढ़ेंगे।समानता, सुरक्षा और सम्मानयही है नई चेतना 4.0 की पहचान जय हिन्द, जय भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page