जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्यावर द्वारा बाल वाहिनियों का निरंतर औचक निरीक्षण जारी, सुरक्षा मानकों में गंभीर कमियाँ
ब्यावर 03 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) शहर मे बुधवार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार ब्यावर में संचालित बाल वाहिनियों का निरंतर औचक निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्यावर के सचिव श्री कमल कुमार (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) की निगरानी में किया जा रहा है। निरीक्षण टीम में जिला परिवहन अधिकारी भागचंद नवल, परिवहन निरीक्षक चिराग उमरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, विद्यालय प्राचार्यगण रोहित जैन व ओमप्रकाश, निरंजन देव एवं ट्रैफिक पुलिस मंगल सिंह शामिल रहे।
सुरक्षा मापदंड की धज्जियां
निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश बाल वाहिनियाँ निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही थीं। कई वाहनों में वैध लाइसेंस, बीमा, फिटनेस, जीपीएस, अग्निशमन यंत्र, तथा वाहन पर अनिवार्य विवरण उपलब्ध नहीं मिला। बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाने के मामले भी सामने आए। मौके पर ही कई वाहनों के चलान किए गए तथा स्कूलों व चालकों को तत्काल कमियाँ दूर करने के निर्देश दिए गए। जिला परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि आगे भी इसी प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे तथा मानक पूरे न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सचिव श्री कमल कुमार ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को केवल मानक पूर्ण करने वाली सुरक्षित बाल वाहिनियों में ही भेजें।