गोयला में यूरिया खाद के कट्टे पहुंचने पर किसानों को मिली राहत
सरवाड़ 03 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ तहसील क्षैत्र के ग्राम गोयला में आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति लि गोयला में 500 कट्टे यूरिया खाद के पहुंचे जिन्हें सहकारी समिति लि गोयला के परिसर में मैनेजर औम प्रकाश रेगर के सुपरविजन में उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ एवं प्रबंध निदेशक अजमेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक अजमेर के आदेशानुसार कृषी पर्यवेक्षक रचना चौधरी ग्राम विकास अधिकारी सरिता चौधरी पटवारी रामेश्वर मीणा के नेतृत्व में शांति पूर्वक वितरण किया गया ।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्रवण गुर्जर उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह राठौड़ सहित समिति स्टाफ राम लाल कुम्हार दीप चंद विश्राम सिंह रमेश चंद वैष्णव व्यवस्था में लगे रहे और बिना किसी विवाद के शांतिपूर्वक खाद वितरित किया गया संवाददाता औम प्रकाश सिंह राठौड़ के पूछने पर किसानों ने बताया कि रबी फसल की पिलाई पर खाद सही समय पर आया मैनेजर औम प्रकाश रेगर ने बताया कि इन कट्टों से किसानों को बहुत राहत मिली है।