सतपाल चौधरी बने ग्राम विकास अधिकारी संघ के अजमेर जिलाध्यक्ष
अजमेर/केकड़ी 03 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका) राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ अजमेर के चुनाव हुए संपन्न, केकड़ी निवासी सतपाल चौधरी ने हासिल की एकतरफा जीत ।

सतपाल चौधरी बने ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष, प्रतिद्वंदी उम्मीदवार छोटू सिंह को दी 8 वोटो से मात, 18 में से 13 वोट मिले चौधरी को | जीत के बाद ग्राम विकास अधिकारियों ने दी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चौधरी को शुभकामनाएं ।