भारत विकास परिषद ने निकाली विशाल रक्तदाता जागरूकता रैली, 5 दिसंबर को होगा भव्य रक्तदान शिविर
केकड़ी 03 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/दिनेश कुमार वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी, एचडीएफसी बैंक तथा लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भव्य रक्तदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों, मातृशक्ति महिला मंडल एवं बड़ी संख्या में छात्रों-छात्राओं ने भाग लिया।परिषद के विकास रत्न गोपाललाल वर्मा ने बताया कि रैली का उद्देश्य शहरवासियों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना तथा आगामी 5 दिसंबर को होने वाले रक्तदान शिविर के लिए अधिकतम रक्तदाताओं को जोड़ना था।

रैली में “रक्तदान महादान, 5 दिसंबर को करें रक्तदान” जैसे जोशीले नारे लगातार गूंजते रहे। लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के छात्रों और छात्राओं के उत्साह ने रैली विशेष ऊर्जा प्रदान की। युवा छात्र वर्ग हाथों में बैनर, तख्तियां लिए पूरे मार्ग में रक्तदान का संदेश देते हुए चल रहा था।रक्तदाता जागरूकता रैली बुधवार को प्रातः 10:30 बजे केकड़ी नगर पालिका गेट से प्रारंभ हुई जो चौपाटी, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, गणेश प्याऊ, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, शनि मंदिर, सरदार पेट्रोल पंप होते हुए पुनः चौपाटी पहुंचकर सम्पन्न हुई। मार्ग में नागरिकों ने रैली का स्वागत किया और रक्तदान से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

रक्तदान शिविर प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 5 दिसंबर को देवगांव गेट के पास आईसीआईसीआई बैंक के सामने स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है।रैली में भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से—विकास रत्न गोपाल वर्मा,शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत,शाखा सचिव रामनिवास जैन,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद जैन,दिनेश वैष्णव,वरिष्ठ सदस्य महावीर पारीक,पूर्व कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी,निहालचंद मेड़तवाल,गुलाबचंद सोमानी,महिला संयोजक अंजु विजय एवं एचडीएफसी बैंक से रवि जैन एवं विट्ठल छीपा,जबकि लॉर्ड तिरूपति कॉलेज से संस्था संरक्षक डॉ. आदित्य उदयवाल, डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़, लालचंद साहू, पूजा शर्मा, रामप्रसाद कुमावत, विनीता माहेश्वरी, आकांक्षा पांचाल, दुर्गालाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, ओमप्रकाश शर्मा और दुष्यन्त सेन रैली में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
रैली के समापन पर लॉर्ड तिरूपति कॉलेज के संस्था संरक्षक डॉ. आदित्य उदयवाल ने सभी उपस्थित जनों को आगामी रक्तदान शिविर को सफल बनाने, अधिक से अधिक रक्तदाताओं को प्रेरित करने तथा समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प दिलाया।
भारत विकास परिषद की यह जागरूकता रैली समाज में मानव सेवा एवं रक्तदान के महत्व को पुनः रेखांकित करती है और आगामी रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।