सरवाड़ पुलिस थाना नवपदस्थापित प्रभारी ने पदभार ग्रहण किया
सरवाड़ 02 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह )सरवाड़ में नवपदस्थापित थाना प्रभारी रामपाल व्यास ने सरवाड़ थाने का कार्यभार संभाल लिया कार्यभार ग्रहण करने करने के बाद उन्होंने ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से संवाद किया विभिन्न मुद्दों की जानकारी ली थाना प्रभारी व्यास ने सभी जनप्रतिनिधियों और आमजन से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता में पुलिस की छवि को ” अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास ” के रूप में स्थापित करना होगा इस अवसर पर सरवाड़ व्यापार मंडल विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने नवपदस्थापित थाना प्रभारी का स्वागत किया इस दौरान सरवाड़ के जनप्रतिनिधि और व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।