2 December 2025

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित,सदस्यों ने विकास कार्यों एवं नवाचारों की सराहना की

0
IMG-20251202-WA0013

अजमेर 02 दिसम्बर ( केकड़ी पत्रिका) जिला परिषद की साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। इसमें सदस्यों ने विगत अवधि में जिला परिषद द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों, नवाचारों एवं जनकल्याणकारी पहलों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में विभिन्न सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिला परिषद ने ग्रामीण अंचलों तक सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से पहुंचाने और आमजन को राहत प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि अधिकारियों का जिला परिषद के कार्यों में सहयोग रहा। सभी कार्य व्यापक जनहित को देखते हुए किए गए। वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने कार्य की गति बढ़ाई। जिला परिषद आपके द्वार में सभी विभागों ने क्षेत्र में जाकर कार्य किया। इससे योजनाओं को अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य संभव हो पाया। इसी प्रकार प्रत्येक बुधवार को जनसुनवाई के माध्यम से कई प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि किए गए कार्य पूरे दल की उपलब्धि होती है। इसके लिए किसी एक व्यक्ति को श्रेय नहीं दे सकते हैं। सामुहिक प्रयासों से जिला परिषद से सम्बन्धित फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वामित्व योजना की रैकिंग में सुधार हुआ है। विभागीय अधिकारी स्वविवेक से नियमानुसार सकारात्मक निर्णय लें। कार्य को पुरी ऊर्जा के साथ करने के प्रयास करें।

भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्यों एवं अधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर गरीब को गणेश मानकर सेवा भाव से कार्य किए गए। बजट आवंटन भी संतुलित एवं समतुल्य रखते हुए सर्वहितकारी विकास को प्राथमिकता दी गई।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद आपके द्वार अभियान के माध्यम से वंचित वर्गों को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पेंशन स्वीकृतियाँ, दिव्यांगजन अंग उपकरण वितरण और अन्य सामाजिक हित के कार्यक्रम प्रभावी रूप से संचालित हुए। विद्यालयों में खेल मैदान, शीतल जल की व्यवस्था, शिक्षण अधिगम वातावरण सुदृढ़ करने जैसे कार्य भी उल्लेखनीय रहे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद में कार्यरत मुख्य कार्यकारी अधिकारी से लेकर समस्त कर्मचारियों ने कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य किया है। कई जिला परिषद सदस्य समय-समय पर विधायक, मंत्री एवं अन्य पदों पर पहुंचते रहे हैं। इसी प्रकार वर्तमान सदस्य भी जनता के कार्यों को प्राथमिकता देकर क्षेत्र के विकास में योगदान दें। उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी ने कहा कि इस कार्यकाल में अधिकारियों के साथ मधुर सम्बन्ध रहे। इससे जनहित के अपेक्षाकृत अधिक कार्य किए जा सके। जिला परिषद जनप्रतिनिधि के रूप में एक शुरूआत मानी जा सकती है। व्यक्ति इस क्षेत्र में आगे बढ़कर अन्य उच्च पदों पर भी पहुंच सकता है। जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला ने कहा कि जिला परिषद द्वारा सर्वाधिक फण्ड उपलब्ध करवाया गया। इससे जनहित के कई कार्य सम्पादित हुए। इसमें अधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य किया।

श्रीमती सुरज्ञान ने कहा कि महिला के रूप में जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा का विशेष सहयोग मिला। दिलीप पचार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आपसी सम्नवय के साथ कार्य किया। इस कारण रिकॉर्ड स्तर तक विकास कार्य करवाए गए। श्रवण सिंह रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से विकास कार्यों की गति बढ़ी। राजेन्द्र बागड़ी ने कहा कि जिला प्रमुख के नवाचारों से आमजन अत्यधिक लाभान्वित हुए हैं। श्री जगदीश गोरा ने कहा कि ग्रामीणों के अनेक कार्य सहजता से संपादित हुए और आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण हुआ।

पूर्व जिला प्रमुख पहाड़िया ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान जिला परिषद ने शिक्षा के सुदृढ़ीकरण, जल संरक्षण, ग्रामीण अंचलों में प्रशासन की पहुंच बढ़ाने तथा जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से क्रियान्वित किया। विभिन्न विभागों के साथ समन्वय से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचा। जिला परिषद ने कार्यों के लिए आदर्श स्थापित किए। जनप्रतिनिधि के रूप में युवाओं को आगे लाने के लिए उनके द्वारा अब चुनाव नहीं लड़ा जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवदान सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र, जिला आयोजना अधिकारी श्रीमती रूद्रा रेणु सहित विभागीय अधिकारी, जिला परिषद सदस्य, प्रधान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का समन्वय दीपेन्द्र सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page