मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती पर बाड़ी माता तीर्थ धाम में श्रीमद् भगवद् गीता का भव्य पूजन व सामूहिक पारायण सम्पन्न
बिजयनगर 02 दिसम्बर ( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती के पावन अवसर पर बाड़ी माता तीर्थ धाम परिसर में भक्तिभाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शुभ दिन पर श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से श्रीमद् भगवद् गीता का पारायण करते हुए धर्म, ज्ञान और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की शुरुआत गीता पूजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ हुई।
भक्तों ने गीता के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। आयोजन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने बाड़ी माता से मंगलकामनाएं प्राप्त कर अपने आध्यात्मिक जीवन को समृद्ध किया।मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बताने वाली गीता और पुण्यदायी मोक्षदा एकादशी के इस शुभ संगम ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।