गोरधा–पिपलाज सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की गाड़ियाँ पहुँची,प्रशासन ने रखी सख्त निगरानी
- बुधवार से होगा वितरण, पुलिस बल भी तैनात
कुशायता,,02 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा और ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पिपलाज ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर मंगलवार शाम यूरिया खाद की गाड़ियाँ पहुँचते ही किसानों में राहत की लहर दौड़ गई। पिछले दो दिनों से यूरिया टोटा की समस्या के बीच बुधवार से दोनों समितियों पर खाद वितरण शुरू किया जाएगा।
केकड़ी पत्रिका में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होते ही हरकत में आया प्रशासन
सोमवार को केकड़ी पत्रिका दोनों समितियों पर यूरिया की कमी को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। इसके बाद कृषि विभाग और स्थानीय प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए देर शाम तक ट्रकों को समितियों तक पहुँचा दिया। किसानों ने त्वरित कार्रवाई पर प्रशासन और दैनिक नवज्योति का आभार जताया।
गोरधा समिति पर पहुँचे 600 कट्टे यूरिया, नैनो यूरिया भी उपलब्ध
समिति व्यवस्थापक हरि सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे खाद की गाड़ी पहुँच गई।
यूरिया खाद – 600 कट्टे
नैनो यूरिया – 6 कार्टून (144 बोतल)
पिपलाज समिति पर भी पहुँचे 500 कट्टे यूरिया
पिपलाज समिति पर दोपहर में ही खाद की गाड़ी पहुँच गई थी।
यूरिया खाद – 500 कट्टे
नैनो यूरिया – 5 कार्टून (120 बोतल)
उर्वरक वितरण की पारदर्शिता के लिए विशेष मॉनिटरिंग टीमें गठित
रबी सीजन में बढ़ती मांग को देखते हुए सावर उपखण्ड अधिकारी डॉ. आस्था शर्मा ने सभी समितियों पर उर्वरक वितरण व्यवस्था को कड़ाई से मॉनिटर करने के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं। ये टीमें स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और संधारण कार्य की नियमित जांच करेंगी।
ग्राम-वार गठित टीमें निम्नानुसार
गोरधा समिति
वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक: रामदयाल मीणा
ग्राम विकास अधिकारी: किशनलाल माली
पटवारी: मनेश मीणा
मोटालाव (सावर) समिति
वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक: बाबूलाल मीणा
पटवारी: भरतराज शर्मा
घटियाली समिति
वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक: हेमराज मीणा
ग्राम विकास अधिकारी: संजय मीणा
पटवारी: कमलेश मीणा
मेहरूकला समिति
सहायक कृषि अधिकारी: दयालराम कुमावत
ग्राम विकास अधिकारी: सुरेश शर्मा

पटवारी: मुकेश कहार
पिपलाज समिति
वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक: सुशीला देवी कीर
ग्राम विकास अधिकारी: राहुल बैरवा
पटवारी: शिवराज गुर्जर
चोसला समिति
वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक: सुनील शर्मा
ग्राम विकास अधिकारी: रामकिशन शर्मा
पटवारी: बनालाल मीणा
कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात
सावर थाना अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि खाद वितरण के समय भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए समितियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति न बने।