कुशायता पम्प हाउस पर 24 घंटे का शटडाउन,कई गांवों में जलापूर्ति रहेगी बाधित
कुशायता 02 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय स्थित जलदाय विभाग के पम्प हाउस पर आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण विभाग ने बुधवार को 24,घंटे का शटडाउन घोषित किया है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सावर के सहायक अभियंता योगेश कुमार कटारिया ने बताया कि बुधवार प्रातः 9 बजे तक शटडाउन रहेगा। इस दौरान पंचायत समिति सावर के सावर पम्प हाउस एवं ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पम्प हाउस से जुड़े सभी गांवों की जलापूर्ति पूर्णत: बाधित रहेगी।
शटडाउन से प्रभावित होने वाले गांव
कुशायता, बिसुदनी, मोटालाव, कुशायता का झोपड़ा, सूरजपुरा, कीडवा का झोपड़ा, गोरधा, सो किया का खेड़ा, चिकलिया, बनेडिया और गोपालपुरा।अभियंता कटारिया ने बताया कि मंगलवार को शटडाउन अवधि में जलाशयों की सफाई, विभिन्न स्थानों पर लीकेज सुधार, एयर वाल्व मेंटेनेंस और पाइपलाइन मरम्मत का कार्य जोरशोर से किया गया। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पानी का उपयोग संयमित करें और आवश्यकतानुसार भंडारण कर लें।
